धर्मशाला के पहाड़ बुहार रही ब्रिटिश महिला

जूडी अंडरहिल की संस्था बेस्ट वारियर ने शुरू किया ‘स्वच्छता की पाठशाला’ अभियान

धर्मशाला  – ब्रिटेन की निवासी जूडी अंडरहिल सात साल पहले हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने के लिए आई थी। इस दौरान उन्होंने धर्मशाला सहित आसपास के पहाड़ों की गंदगी को देखकर बेस्ट वारियर संस्था बनाकर पहाड़ों को स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू की। इसके तहत धर्मशाला, मैकलोडगंज, धर्मकोट, भागसुनाग, विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग साइट त्रियुंड, करेरी झील सहित अन्य पहाड़ी ट्रैकिंग साइट को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर रही है। अब संस्था ने धर्मशाला शहर के युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। इसके तहत स्कूलों में ‘स्वच्छता की पाठशाला’ अभियान शुरू किया गया है। इसमें सबसे पहले प्रिंसीपल, अध्यापकों तथा फिर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी कड़ी में धर्मशाला में शनिवार को एक विशेष सेमिनार लगाया गया। इसमें स्कूलों को स्वच्छता की पाठशाला मुहिम के साथ जोड़ा गया। संस्था द्वारा बच्चों को सूखे गीले कचरे का सगेरिगेट करने, कंपोस्ट बनाने सहित अपने परिवेश को स्वच्छ बनाने के प्रति जागरुक किया जाएगा। वारियर संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर शौमिता भट्टाचार्य व एजुकेशन अस्सिटेंट निधि शर्मा ने बताया कि स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।