धर्मशाला महंता-शीतला बाजार में पानी की किल्लत

चिंतपूर्णी –धर्मशाला महंता, शीतला बाजार सहित वार्ड नंबर-पांच चंबी बाजार में पिछले काफी दिनों से पेयजल समस्या गंभीर रूप धारण किए हुए है। लोगों द्वारा मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद आईपीएच विभाग डाडासीबा द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण लोगों में भारी रोष है। पटियाल बस्ती निवासी सुभाष कुमार, नरेश कुमार, केरवा चंद, रतन चंद, जीवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, शशि पाल, नरेश कुमार सहित गांव की महिलाएं डाडासीबा तथा परागपुर आईपीएच कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से लोग पेयजल सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने विभाग कर्मचारियों से मिली भक्त कर मेन पाइपों से सीधे कनेक्शन लेकर टैंकों में डाल रखे हैं। वहीं, कई लोगों ने टुल्लू पंप तक लगा रखे हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद आईपीएच विभाग कार्रवाई करने में असमर्थ है। डाडासीबा आईपीएच विभाग ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन शिकायत को भी मजाक बनाकर रख दिया है। एसडीओ रविंद्र कुमार ने भी माना कि नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोगों ने पानी के कनेक्शन लिए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बारे उचित कार्रवाई की जाएगी।