धर्मशाला में अंडर-19 खेलें शुरू

खेल नगरी में प्रतियोगिता में जिला खेल अधिकारी ने की बतौर मुख्यातिथि

धर्मशाला –खेल नगरी धर्मशाला में सोमवार को अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यतिथि जिला खेल अधिकारी संजय शर्मा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में पहले दिन के मुकाबलों में लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी (छोटा भंगाल) की नैन्सी ने पहला स्थान हासिल किया है। रेहलू स्कूल की वंशिता ने दूसरा और छोटा भंगाल के उतराला की शिवानी ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन के अभिषेक शर्मा पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल के सुनील कुमार दूसरे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी के अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। एडीपीओ कांगड़ा जगदीश ने बताया कि लड़कियों की लंबीकूद में पाहड़ा स्कूल की महक पहले, आदर्श पब्लिक स्कूल परागपुर कृतिका दूसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर की प्रतिभा तीसरे, लड़कों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ के शुभम पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन के अभिषेक दूसरे और आदर्श पब्लिक स्कूल परागपुर के भुवनेश तीसरे, लड़कों के शॉट पुट में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के रविंद्र कुमार पहले, परागपुर स्कूल के निखिल धीमान दूसरे और डीएवी मनेई के पुनीत तीसरे, लड़कियों में हटली जंवाला स्कूल की पल्लवी पहले, पाहड़ा स्कूल की काजल दूसरे और कंडवाड़ी स्कूलकी सिमरन ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।