धर्मशाला में विकास करवाऊंगा

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने प्रचार के दौरान जुटाया समर्थन

धर्मशाला –धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने धर्मशाला की सेवा एवं विकास करने के लिए जनता का समर्थन जुटाया है। विजय इंद्र कर्ण आम लोगों से उनके अंदाज मंे ही मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी खूब एक्टिव दिख रहे हैं। जिसके चलते उन्हें युवाओं और लोगों को सोशल मीडिया में भी खूब प्यार और साथ मिल रहा है। अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस पार्टी और प्रत्याशी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में तूफानी प्रचार अभियान चलाया। जिसमें सकोह वार्ड नंबर नौ, रोड़ीकुट, उपरहेड़ वार्ड नंबर नौ, बाल, सलांगडी, नरवाणा, नोडरानी मंदिर के पास योल, टऊ चोहला, वार्ड नंबर चार, प्यंुगल नाला, सिद्धपुर और रामनगर में समर्थन जुटाया। इस दौरान उनके साथ महिलाएं, बुजुर्ग और युवा वर्ग बड़ी संख्या में मौजूद रहा। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला में विकास और परिवर्तन के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय होने के नाते व धर्मशाला के दुख और दर्द को भलि-भांति से समझते हैं। विजय इंद्र कर्ण का कहना है कि धर्मशाला एक अंतरराष्ट्रीय शहर बन गया है, लेकिन अब भी मूलभूत समस्याओं और आवश्यकताओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। अब ग्रामीण स्तर के लोगों की समस्याओं को समझते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अब भी कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करना उनका पहला लक्ष्य है। स्मार्ट सिटी धर्मशाला को भाजपा की सरकार ने पिछले दो वर्ष से लटका कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी से प्रोपोजल बनाकर प्रदेश सरकार को भेजे जाते हैं, और वहां पर उन्हें अप्रूवल ही नहीं मिल पाती है। जिसके कारण कई विकास के कार्य शुरू ही नहीं हो पाए हैं। इतना ही नहीं अब आम लोगों को करोड़ों रुपए के वापस होने का भी डर सताने लगा है। लेकिन आने वाले समय में समर्थन मिलने पर धर्मशाला के आम मुद्दों को लेकर कार्य किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय विवि धर्मशाला का भवन, आईटी पार्क, मकलोडगंज से चोहला, खड़ौता, योल से लेकर चांमुडा तक नए पर्यटक स्थलों को विकसित करने, सड़कोें के निर्माण, रोप-वे निर्माण, आईटी पार्क सहित धर्मशाला बस अड्डे को आधुनिक रूप से स्मार्ट बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App