धर्मशाला में शहीदों को सलाम

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

हिमाचल-पंजाब गोरखा एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस, किशन कपूर के साथ विधायक विशाल नेहरिया ने भी की शिरकत

धर्मशाला -हिमाचल-पंजाब गोरखा एसोसिएशन धर्मशाला ने 103वां वार्षिक समारोह गोरखा भवन श्यामनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें देवभूमि हिमाचल में गोरखा संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। पंजाब-गोरखा एसोसिएशन का गठन वर्ष 1916 में सैनिकों के सम्मान और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया था। इसी के तहत 103वीं वर्षगांठ स्वच्छता एवं प्रदूषण रहित पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद किशन कपूर ने बतौर मुख्यातिथि तथा नवनिर्वाचित विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में किशन कपूर ने धर्मशाला के वीर सपूतों, महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर शेरजंग थापा, कैप्टन चंद्र नारायण सिंह और अन्य शहीदों को याद करते हुए कहा कि समुदाय के अनेक वीर सपूतों ने देश की स्वतंत्रता तथा सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है। नवनिर्वाचित विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि निर्वाचित होने के बाद गोरखा समारोह में यह उनका पहला कार्यक्रम है और इसके लिए वह गोरखा समुदाय का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि गारेखा समुदाय की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है और देश की स्वतंत्रता के लिए मेजर दुर्गा मल्ल और कैप्टन दल बहादुर ने अपनी जान की बाजी लगाकर स्वयं को देश पर कुर्बान कर दिया। एसोसिएशन की स्थापना दिवस स्वच्छता और पर्यावरण को समर्पित करने पर डा. अंजन कालिया की गैर सरकारी संस्था को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा के प्रांगण में मेजर दुर्गा मल्ल तथा कैप्टन दलबहादुर की प्रतिमा को स्थापित करने सहित एसोसिएशन के अन्य मांगों को पूरा करने के लिए वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद किशन कपूर तथा विधायक विशाल नैहरिया ने पहली से जमा दो तक के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाली संस्था टांगलेन के बच्चे शामिल रहे।  युद्ध सेवा मेडल प्राप्त कर्नल सारंग पुन, नेपाली भाषा में छपने वाली पत्रिका भाग्सूवाणी के संपादक प्रताप गुरूंग तथा 90 वर्ष से ऊपर के वयोवृद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोरखा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने किए गए व किए जाने वाले कार्याें के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान समुदाय के बच्चों और कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App