धर्मशाला से टीका वणी तक राकेश चौधरी का प्रचार

By: Oct 16th, 2019 12:28 am

आजाद प्रत्याशी ने कोतवाली बाजार में जुटाया समर्थन, शाम को टीका वणी से लेकर तपोवन में मांगे वोट

मटौर –धर्मशाला उपचुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी मैदान में उतरे राकेश चौधरी ने मंगलवार को धर्मशाला शहर में प्रचार किया। उन्होंने कोतवाली बाजार के अलावा खनियारा रोड मार्केट व  गुरुद्वारा मार्केट आदि स्थानों पर प्रचार किया। राकेश ने कहा कि वह स्मार्ट सिटी की दिक्कतों से भलि भांति परिचित हैं।  वह विधायक बनने पर नड्डी डल झील को सही करके दिखाएंगे। इसी तरह शहर में कूड़े कचरे को सही ठिकाना दिलवाएंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी में दनदना रहे लावारिस पशुओं से यहां के लोगों को छुटकारा दिलाया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि उन्हें दुख होता है कि बस टर्मिनल का काम आगे नहीं बढ़ पाया है। इसी तरह नगर निगम में काम धीमे चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी में पार्किंग की हालत खराब है। बड़े अफसोस की बात है कि इन मसलों पर कोई बात नहीं करता। उलटे बड़े नेता हमेशा धर्मशाला शहर को हतोत्साहित करते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। जनता उनके चुनाव निशान कैमरे पर मुहर लगाने जा रही है। उन्हें शहर और गांव दोनों जगहों में भरपूर समर्थन मिल रहा है।  राकेश ने यह भी दोहराया कि सब्जी मंडी और मांझी चरान आदि खड्डों की चरणबद्ध तरीके से सफाई करवाई जाएगी। शाम के वक्त राकेश ने टीका वणी व तपोवन  में जनता से समर्थन जुटाया, जिसमें काफी भीड़ उमड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App