धोखाधड़ी का भगोड़ा पकड़ा

नादौन – जिला हमीरपुर व कांगड़ा के कई क्षेत्रों में धोखाधड़ी करने वाले उद्घोषित अपराधी को नादौन पुलिस ने आलमपुर से हिरासत में लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह अपराधी काफी समय से फरार था और दोनों जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसे दो वर्ष की कैद की सजा हुई थी, परंतु यह तभी से ही हाजिर नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार रणजीत कुमार पुत्र मुगरू राम निवासी पीढ़ी गलोटी कांगड़ा पर आरोप है कि इन दोनों जिलों के कई क्षेत्रों में उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी। कई लोगों को उसने सामान देने के लिए उनसे पैसे लिए थे, वहीं बताया गया कि उसके कई चेक भी क्लीयर नहीं हुए थे। ऐसे ही आरोपों के कारण कुछ लोगों की शिकायत पर उस पर मामला चल रहा था। इसी दौरान सुनवाई के दौरान उसे दो वर्ष की सजा भी सुनाई गई थी, परंतु इसके बाद से ही वह अपने घर से फ रार था।   पुलिस ने उसे पकड़ कर नादौन अदालत में पेश किया, जहां माननीय अदालत ने उसे कंडाघाट जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि काफी समय से पुलिस को इस आरोपी की तालाश थी, जिसे अब पकड़ लिया गया है।