नए उद्योगों की आमद में अहम भूमिका निभाएगा इनवेस्ट पंजाब समिट

By: Oct 29th, 2019 12:02 am

होशियारपुर – मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंदर सिंह की प्रगतिशील सोच के चलते पंजाब औद्योगीकरण को भरपूर समर्थन मिला है। इस दिशा में इनवेस्ट पंजाब समिट एक ऐसा महत्त्वपूर्ण प्रयास है, जिसने न सिर्फ प्रदेश के उद्योगपतियों का रास्ता सुलभ किया है, बल्कि एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया करवा कर उद्योगपतियों की राह भी आसान की है। इनवेस्ट पंजाब के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं सुरक्षित माहौल व सफल औद्योगिक नीति के चलते आज पंजाब देश भर में उद्योग स्थापित करने के लिए पहली पसंद के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। पंजाब राज योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल ने कहा कि कैप्टन के नेतृत्व में करवाई जाने वाली समिट नए उद्योगों की आमद के लिए कुंजी बनेगा। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App