नगर परिषद के वार्ड तीन और पांच में उपचुनाव 17 को

रामपुर बुशहर-नगर परिषद रामपुर में 17 नवंबर को उप चुनाव होने की तिथि घोषित होने से स्थानीय प्रशासन तैयारियों में चुट गया है। इसके लिए वार्ड नंबर तीन और वार्ड नंबर पांच दोबारा चुनाव होने हैं। दोनों पार्षदों पर अतिक्रमण के आरोप सिद्ध होने के बाद दोनों नगर परिषद से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की तलाश भी तेज कर दी है। वहीं नौ पार्षदों वाली नगर परिषद रामपुर में चार वार्डों के पार्षदों पर अतिक्रमण के आरोप लगे थे। जिस पर दो पार्षदों का न्यायालय से स्टे चल रहा है और दो के खिलाफ कार्रवाई पूरी होने से उन्हें अधिकारिक रूप से परिषद से बाहर कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। पार्षदों के अतिक्रमण को लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर की अदालत से हाईकोर्ट में केस हारने के बाद परिषद में दो सीटें खाली हो गई है, जबकि वार्ड चार और सात में कोर्ट से स्टे चल रहा है अभी उनके केस में कोई फैसला नहीं आया है। जिस कारण अभी दो ही वार्डों में चुनाव होने निश्चित हुए हैं। यह पहला मौका होगा जब नगर परिषद रामपुर में उप चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।