नगर परिषद नेरचौक में एक भी टायलट नहीं

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

चार साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी नहीं करवा पाए निर्माण, खुले में पसरी गंदगी

नेरचौक – देश को स्वच्छ व खुले में शौच मुक्त बनाए रखने के आए दिन सरकार बड़े-बड़े दावे पेश करती नजर आती है, लेकिन धरातल पर स्थिति उसके बिलकुल विपरीत है। जिला मंडी के कंेद्र में स्थित व्यावसायिक शहर नेरचौक, जिसे चार वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा नगर परिषद बनाया गया था, मगर चार वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर परिषद परिधि में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है, जिस कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। नेरचौक बाजार में एकमात्र शौचालय, जो कि पंचायत के समय बना हुआ है, जिसका रखरखाव भी प्रबंधन सुचारू रूप से नहीं कर पा रहा है। शौचालय 24 घंटे के बजाय 12 घंटे ही खुला रहता है, वहीं कई मर्तबा तो यह कई दिनों तक बंद रहता है। वहीं हैरान कर देने की बात तो यह है कि उपमंडल बल्ह के डडौर स्थित कार्यालय व तहसील कार्यालय में भी सार्वजनिक शौचालय की सुविधा न होना पाना सरकार के बड़े -बड़े दावों की पोल खोल रहा है। कार्यालय में अपना कार्य करवाने हेतु रोजाना आने वाले लोगों के लिए परिसर में शौचालय की सुविधा न हो पाने पर लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं, जिससे जिला मंंडी को देशभर में स्वच्छता के लिए मिले प्रथम स्थान अवार्ड पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App