नघेता स्कूल मंे सांस्कृतिक प्रतियोगिता कल से

पांवटा साहिब – छात्र-छात्राओं की अंडर-19 दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 19 तथा 20 अक्तूबर को गिरिपार क्षेत्र के नघेता स्कूल मे किया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने बताया कि पहले दिन 19 अक्तूबर को छात्र वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें उद्घाटन पर बतौर मुख्यातिथि इंटरनेशनल सिलेंडर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सहोता मौजूद रहेंगे। उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर दि स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग और रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट अनिल सैणी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार पहले दिन की क्लोजिंग सेरेमनी मंे बतौर मुख्यातिथि एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट नारायण सिंह चौहान रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में रिटायर्ड़ एडीओ कुंदन सिंह चौहान तथा उद्योगपति नेतर सिंह चौहान शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रा वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिसका उद्घाटन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान सतीश गोयल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप मंे सरकारी ठेकेदार देवराज नेगी और दिनेश शर्मा होंगे। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि बीडीसी पांवटा के चेयरमैन रमेश तोमर शिरकत कर विजेताओं को

इनाम बांटेंगे।