नदी की ओर जाने वाले पर्यटकों पर रहेगी नजर

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

पीए सिस्टम से रखी जाएगी निगरानी, एसपी कुल्लू ने तैयार किया प्लान, ब्लैक स्पाट चिन्हित करने में जुटे एसडीएम-डीएसपी कुल्लू

कुल्लू – बेखौफ नदी में सेल्फी लेने वाले पर्यटकों पर पीए सिस्टम (पब्लिक अनाउसमेंट) सिस्टम से निगरानी रखी जाएगी। बाकायदा इसके लिए पुलिस का विशेष वाहन दौड़ेगा। पब्लिक अनाउसमेंट से पर्यटकों को इस तरह से जागरूक किया जाएगा कि नदी की तरफ जाना खतरनाक साबित हो सकता है। जिला से बहने वाली नदियों में पर्यटक बह जाने के मामलों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग कुल्लू ने अब एक प्लान तैयार किया है। हालांकि नदी किनारे में पर्यटकों को सूचित करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटक नदी किनारे जाने से रुक नहीं पा रहे हैं और हादसे पर हादसे पेश आ रहे हैं। लगातार पार्वती घाटी में पर्यटकों के पांव फिसल कर नदी में समा जाने की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। अब जहां पुलिस विभाग ने पीए सिस्टम से पर्यटकों को सूचित करने का प्लान बनाया है। वहीं, एसडीएम कुल्लू और डीएसपी कुल्लू घाटी के ब्लैक स्पाटों को चिन्हित करने में जुटे हुए हैं। अब तक दो ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए हैं। जहां-जहां पर भी ये घटनाएं पेश आ रही हैं, उन जगहों पर विशेष नजर रहेगी और नदी की तरफ न जाने के लिए सूचना बोर्ड स्थापित किए जाएंगे।   समय-समय पर पुलिस वाहन चलाकार पब्लिक अनाउसमेंट करेगी। पिछले पांच दिनों की बात ही करें तो पार्वती नदी में पांव फिसलने से दो पर्यटक समा गए हैं। हालांकि शनिवार की रात को छलाल के पास नदी में बह गए युवा पर्यटक का शव रविवार को मिल गया, लेकिन 16 अक्तूबर को   कसोल पुल के समीप नदी में बहे पर्यटक का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। यह दोनों पर्यटक भी पार्वती नदी किनारे गए थे और अचानक पत्थर के ऊपर बैठते समय इनके पांव फिसले और नदी में बह गए। यही नहीं, हर वर्ष मणिकर्ण घाटी में नदी में सेल्फी लेते समय पर्यटकों के नदी में बह जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके लिए पुलिस जवान तैनात होंगे। ब्लैक स्पाटों के अलावा नदी किनारे पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि मणिकर्ण घाटी में बेखौफ होकर पर्यटक नदी में कूद जाते हैं। उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि नदी के पत्थर फिसलने वाले होते हैं। ऐसे में पत्थरों  पर अचानक पांव फिसलने के कारण नदी में समा जाते हैं। वहीं, एसपी कुल्लू ने मणिकर्ण, जरी पुलिस चौकी को भी ब्लैक स्पॉट पर नजर रखने के लिए कहा है, ताकि पर्यटक नदी की तरफ न जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App