नदी पर पुल बनने से दूर होगी जनता की दिक्कत

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

 कच्ची ढांग के पास 12 दिन बाद भी एनएच-707 बहाली के नही बन रहे हालात, संपर्क मार्ग पर घंटों जाम, जनता हो रही परेशान

पांवटा साहिब –पिछले 12 दिन से बंद बद्रीपुर-गुम्मा एनएच 707 के कच्ची ढांग के पास बहाली के कोई आसार नजर नही आ रहे। एनएच बंद होने से रोजाना जहां लिंक रोड़ पर जाम लग रहे हैं वहीं लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। एनएच प्राधिकरण मुख्य एनएच को बहाल करने की कौशिश मे लगा हुआ है लेकिन कच्ची मिट्टी धंसती जा रही है जिस कारण एनएच की सर्वे टीम ने भी इस सड़क को असुरक्षित घोषित किया है। और सिरमौरी ताल के पास से गिरि नदी की तरफ सड़क बनाकर एक पुल बनाने की बात कही है। जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो कच्ची ढांग पर एनएच यदि बहाल भी हो जाता है तो वह ज्यादा दिन नही टिकेगा। धंसने के कारण यह बार बार दिक्कत करेगा। इसलिए युद्ध स्तर पर पुल का निर्माण सरकार को करना चाहिए। लोगों ने यहां तक कहा कि सरकार इतनी असंवेदनशील कैसे हो सकती है कि पिछले 12 दिनों से उन्हंे गिरिपार क्षेत्र की करीब 70 पंचायतों के लाखों लोगों की तकलीफ नही दिख रही है। सतौन के पंचायत प्रधान रजनीश चौहान ने बताया कि एनएच बहाली के लिए गिरि नदी पर पुल निर्माण ही सबसे उपयुक्त विकल्प है। सिरमौरी ताल से नदी के लिए सड़क उतारने के बाद नदी पर करीब 400 मीटर पुल बन सकता है जो इस समस्या का स्थायी समाधान बन सकता है। इसके लिए युद्व स्तर पर कार्य होना चाहिए चाहे इसके लिए सेना को ही क्यों न बुलाना पड़े। वहीं गुरुवार सुबह नदी के लिए बना वैकल्पिक संपर्क मार्ग करीब दो घंटे तक एक बड़े टरक के फंसने से जाम रहा। राजबन पुलिस ने मौके पर पंहुचकर व्यवस्था बनाई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अब तो एनएच बंद हुए 300 घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। क्या अब भी सरकार इस घटना को आपदा नही मान रही। क्या उन्हंे गिरिपार क्षेत्र की 70 पंचायतों का दुख दर्द नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अब दिवाली का पर्व आने वाला है। जिसके लिए उनका खरीदारी का मुख्य बाजार पांवटा साहिब ही है। वह स्वयं मुश्किल से आ जा रहे हैं। वहीं एनएच प्राधिकरण के अधिषासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि एनएच बहाली के लिए तीन-चार मषीने लगी हुई है। लेकिन सतौन की तरफ मलबा होने से सड़क बार बार धंस रही है। जिस कारण एनएच वाहनों के लिए नही खोला जा सकता। उम्मीद है कि मार्ग एक दो नि मे बहाल हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App