नन्हे वैज्ञानिकों केमॉडल देख हर कोई हैरान

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

दो दिवसीय मेगा साइंस कांग्रेस एग्जीबिशन शुरू, 20 स्कूलों के 300 बच्चे ले रहे भाग

सुंदरनगर –भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बीएसएल परियोजना सुंदरनगर आफिसर क्लब में मेगा साइंस कांग्रेस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से 20 स्कूलों के 300 की तकरीबन बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने आफिसर क्लब में कई प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए और वहां पर आने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को अपने नए तकनीक और नए आविष्कारों के बारे में रू-ब-रू करवाया। इस दो दिन तक चलने वाली साइंस कांग्रेस एग्जीबिशन शुभारंभ बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर पीड़ी बांगड़ ने रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया गया।  इस अवसर पर अपने संबोधन में इंजीनियर पीडी बांगड़ ने कहा कि एग्जीबिशन में विभिन्न स्कूलों के नन्हें-नन्हें वैज्ञानिक ने अपनी सोच को मॉडल के रूप में जिस तरह से दर्शाया है, उसे देखकर हर कोई आश्चर्य चकित है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में जो समस्या पेश आ रही है, उसके आधार पर बच्चों ने अपने वैज्ञानिक तरीकों को आधुनिक रूप मॉडल के रूप में देखकर अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने कहा कि वह बच्चों की नई सोच को देखकर काफी प्रभावित हैं और आने वाले समय में बीबीएमबी का प्रबंधन बोर्ड के साइंस एग्जीबिशन को लगातार यहां पर आयोजित करवाता रहेगा। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के अध्यक्ष इंजीनियर डीके शर्मा के मार्गदर्शन के अनुसार यह सब कुछ यहां पर संभव हो पाया है और उनकी सोच के आधार पर ही साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बीबीएमबी के विभिन्न स्कूलों के अलावा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया है और एग्जीबिशन में अपने मॉडल पेश किए हैं, जो कि काफी सराहनीय है, इस अवसर पर महावीर पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल अनुराधा जैन, एंजल पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल सरू कौशल, बीएसएल परियोजना के डिप्टी चीफ इंजीनियर ईं. आरपी शर्मा, एडिशनल अधीक्षण अभियंता यूके नायक, एसपी शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल सरदार मंजीत सिंह के अलावा विभिन्न स्कूलों के अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App