नवमी पर दस हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

By: Oct 8th, 2019 12:20 am

मंदिर के प्रांगण में लोगों कीउमड़ी भीड़, सुबह से लगीं लंबी-लंबी कतारें

रोहडू –प्रदेश के सुप्रसिद्व व विख्यात माता हाटेश्वरी मंदिर में रविवार को 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए व भंड़ारा चख कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं नवमी के दिन भी सांय तीन बजे तक 7 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने भंडारा चख कर माता का आशीर्वाद लिया और शाम तक 10 हजार से अधिक श्रद्वालुओं के जुटने की उम्मीद मंदिर कमेटी की ओर से जतायी जा रही है। सुबह से शाम तक माता के दरर्शन करने के लिए कतारों में खड़ी रही। इस दौरान पुलिस की ओर से भी नवमी के दिन खासा प्रबंध देखने को मिला। मंदिर के प्रांगण में लोगों की इतनी अधिक भीड़ रही कि लोगों को कई कतारों में खड़ा रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। अष्टमी पर एचपीसीएल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्वालु सुबह से शाम तक भंडारा चखते रहे। इनमें महिलाओं औऱ बच्चों की संख्या सबसे अधिक देखी गई। नवरात्रों के नौ दिन हाटकोटी माता के मंदिर में भंडारे का आयोजन होता है और यहां पर सुबह नौ बजे के बाद से ही श्रद्वालुओं के लिए भंडारा खोल दिया जाता है। मंदिर की सराय हाल में एक साथ 500 से अधिक श्रद्धालु खाना खा सकते है।

हाटकोटी के कायल हुए पर्यटक

प्रदेश का एक मात्र मंदिर हाटकोटी है जो अधिक धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ रमणीय भी है। यहां पर मंदिर के प्रांगण के साथ ही बड़ा पार्क भी है। जो हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से निर्मित किया गया। यही कारण है कि यहां पर नवरात्रों के पावन अवसर पर पर्यटकों की भी काफी भरमार रहती है। दूर-दूर से आकर श्रद्वालु माता का आर्शिवाद लेकर जाते है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App