नवरत्न ज्वेलर्स…आकर्षक गहनों ने खींचे ग्राहक

प्रसिद्ध ज्वेलर्स ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को तैयार की नई ज्वेलरी, नवरात्र में खरीदारों की उमड़ रही भीड़

नाहन –जिला सिरमौर के साथ-साथ पड़ोसी जिला सोलन वह हरियाणा के नारायणगढ़ उत्तराखंड के पड़ोसी क्षेत्रों में विगत 65 वर्षों से ग्राहकों के विश्वास का नाम बन चुके जिला सिरमौर के नहान स्थित नवरत्न ज्वेलर्स के शोरूम में नवरात्र के दौरान ग्राहकों का भीड़ लगी है। नवरात्र शुरू होते ही नवरत्न ज्वेलर्स के आभूषणों के लिए ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है बीते छह दिनों से लगातार नवरत्न ज्वेलर्स में जिला के विभिन्न हिस्सों से ग्राहक आभूषणों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। यही नहीं लोग अपने पसंदीदा आभूषण की एडवांस में बुकिंग भी करवा रहे हैं नवरत्न ज्वेलर्स नहान के प्रोपराइटर श्यामलाल खिंदड़ी ने बताया कि फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में ग्राहकों के लिए ज्वेलरी के आकर्षक डिजाइन मंगाए गए हैं उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग व पसंद को देखते हुए शोरूम में आभूषणों की विशेष रेंज तैयार करवाई गई है श्यामलाल खिंदड़ी ने बताया कि गत 65 वर्षों से जिला सिरमौर के ग्राहकों का अटूट प्यार ही है कि आज नवरत्न ज्वेलर्स का नाम ना केवल जिला सिरमौर बल्कि पूरे प्रदेश में मान सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की पसंद के मुताबिक आकर्षक डिजाइन नवरात्रि के साथ.साथ करवा चौथ दीपावली के लिए तैयार करवाए गए हैं उन्होंने कहा कि नवरत्न ज्वेलर्स के शोरूम में तैयार आभूषण पर जहां गुणवत्ता की गारंटी दी जाती है, वहीं ग्राहकों से मेकिंग चार्जेस भी कम लिया जाता है उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आईजीआई सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत तक की छूट रखी गई है उन्होंने कहा कि शोरूम में डायमंड गोल्ड सिल्वर की आकर्षक डिजाइन लाइटवेटए साउथ इंडियन डिजाइन के अलावा में आकर्षक डिजाइन उपलब्ध है श्यामलाल खिंदड़ी ने बताया कि शोरूम में उचित बनवाई शुल्क के अलावा खरीदने व बेचने का एक दाम रखा गया है फेस्टिवल ज्वेलरी की विशेष सिलेक्शन व लाइट वेट ज्वेलरी के अलावा साउथ इंडियन डिजाइन एंटीक डिजाइन के साथ.साथ मंगलसूत्रए हार रिंग के आकर्षक डिजाइन शोरूम में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ग्राहकों के लिए नवरत्न ज्वेलर्स जिला सिरमौर में नई योजनाएं भी शुरू करेगा।

हर साल तैयार किए जाते हैं आकर्षक डिजाइन

नवरतन ज्वेलर्स का कार्य अपने पिता के साथ संभाल रही पलक खिंदड़ी ने बताया कि हर वर्ष त्योहारों में नवरत्न ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक डिजाइन तैयार करवाए गए हैं पलक ने बताया कि आगामी फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए विशेष प्रकार की ज्वेलरी उपलब्ध होगी। गौर हो कि नवरत्न ज्वेलर्स जिला सिरमौर में ज्वेलरी के कारोबार में सबसे पुराना नाम है जिला सिरमौर के क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता भी 65 वर्षों से यहां से खरीदारी करने पहुंचते हैं।