नहीं चलेगा पिच का बहाना

By: Oct 9th, 2019 12:06 am

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बोले, नंबर वन बनने के लिए विकेट के अनुरूप ढलना जरूरी

पुणे – भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने कहा कि अगर कोई टीम नंबर वन बनना चाहती है, तो उसे विकेट के अनुसार खुद को ढालने की कला सीखनी होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मंगलवार को भारतीय गेंदबाजी कोच ने कहा कि किसी भी टीम के लिए हालात के अनुसार खुद को ढालना बेहद जरूरी होता है। उन्होंने कहा, एक अच्छी नंबर वन टीम बनने के लिए आपको हर हालात को स्वीकार कर उसे घरेलू परिस्थिति की तरह लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर आप दुनिया की नंबर वन टीम बनना चाहते हैं, तो आपकी गेंदबाजी यूनिट को विकेट के अनुसार खुद को ढालकर गेंदबाजी करनी होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। अरुण ने कहा, यह शमी का शानदार गेंदबाजी स्पेल था, जिसने हमें मैच में वापसी कराई। वर्ना मुझे लगता है कि उन परिस्थितियों में ऐसा कर पाना बहुत-बहुत मुश्किल होता। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी भारत के 7/502 के जवाब में 431 रन बनाए थे। डीन एल्गर और क्विंटन डि कॉक ने शानदार सेंचुरी लगाई थी। हालांकि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई थी। अरुण ने कहा, मुझे लगता है कि पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरी पारी में वह शमी की गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दस अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App