नहीं मिल रहा पूरा राशन, दालें गायब

बल्ह में उपभोक्ता डिपुओं के बार-बार चक्कर काटने को मजबूर, दिवाली पर नहीं मिल रहा चीनी का बढ़ा हुआ कोटा

नेरचौक –बल्ह विधानसभा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई है। सस्ता राशन लेने हेतु राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला पूरा राशन एक समय पर डिपुओं में नहीं मिल पा रहा है। कभी कुछ चीजें उपलब्ध होती हैं तो कभी कुछ नहीं होती, जिस कारण राशन कार्ड धारकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। गत 6 महीनों से तो डिपो से दालें बिलकुल ही गायब हैं, जिस कारण राशन कार्डधारक बाजार से महंगी दालें खरीदने को मजबूर हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार  द्वारा लोगों को डिपुओं के माध्यम से तीन दालें, आटा-चावल, रिफाइंड, सरसों तेल, नमक और चीनी दी जाती है। आलम राम, सागर शर्मा, राकेश, विनोद कुमार, रोशन लाल, सावित्री देवी, अनिता, गायत्री, लता, बत्ती, लाजवंती, रेखा, सुषमा आदि का कहना है कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्हें समय पर सस्ता राशन एक साथ उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। डिपो में बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।  वहीं दालें पिछले छह महीने से न मिल पाने के कारण बाजार से मंहगे दामों पर खरीदने से बजट डगमगा गया है। वहीं इस मर्तबा डिपो में मिलने वाली चीनी का कोटा न बढ़ाए जाने के कारण 500 ग्राम कोटा ही मिलेगा, जबकि हर मर्तबा दिवाली पर राशन कार्ड धारकों को चीनी का कोटा बढ़ाकर दिया जाता रहा है। वहीं डिपुओं में उपलब्ध रिफाइंड व कच्ची घानी का तेेेल तथा नमक भी अच्छी क्वालिटी का नहीं दिया जा रहा। यही नहीं जो दालें दी जाती हैं, वे न तो जल्द पकती हैं और न ही स्वादिष्ट बन पाती हैैं, जिससे लोगों ने शंका जाहिर की है कि राशन कार्ड धारकों को घटिया किस्म का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। राशन कार्ड धारकों ने जयराम सरकार से मांग की है कि डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता की जांच की जाए और अच्छी क्वालिटी का राशन उपलब्ध करवाया जाए।