नाटी किंग कुलदीप शर्मा आज मचाएंगे धमाल

नालागढ़ रेडक्रॉस मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी नाटी का लगेगा तड़का, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

नालागढ़ – रूमतिये, शिल्पा शिमले वालिए, विमला तेरे होटले जैसे गीतों से प्रदेश में धाक जमा चुके पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा शुक्रवार को नालागढ़ में धमाल मचाएंगे। जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गीतों के तराने झूमेंगे, जबकि भांगड़ा का भी विशेष आकर्षण रहेगा। मेले का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे, जो सुबह नालागढ़ कालेज से सुबह 10 बजे नशामुक्ति रैली को हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं नालागढ़ अस्पताल में रोगियों को फल बांटेंगे, जबकि मेला स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर सहित विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ करेंगे। सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और सांयकालीन संध्या का आगाज करेंगे। जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रहेगी। 1996 में रूला के गया सपना मेरा एलबम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले महासूवी बोली के गायक कुलदीप शर्मा की 100 से अधिक एलबम मार्किट में आ चुकी है और हजारों गीत उन्होंने गाए है। कुलदीप शर्मा को 13 अवार्ड मिल चुके है, जिसमें उत्तराखंड के सीएम व पंजाब के गर्वनर से उन्हें पुरस्कार मिल चुके है। वह जल्द ही हिमाचली फीचर फिल्म यारियां में अभिनय करते नजर आएंगे, जबकि वालीवुड फिल्म में पहाड़ी गीत वह रिकार्ड कर चुके है। उपमंडल रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने लोगों से जहां मेले में अपना सहयोग देने का आह्वान किया, वहीं शांतिपूर्वक ढंग से मेले के आयोजन में भी अपना योगदान देने का आह्वान किया।