नाबालिग नौकर ले उड़ा तीन लाख

 घर पहुंच कर पुलिस ने पकड़ी दो लाख की राशि, लक्कड़ बाजार में कपड़ों के कारोबारी के पास कर रहा था काम

शिमला –शिमला के लक्कड़ बाजार एरिया में एक दुकान में काम करने वाला नाबालिग नौकर दुकान में ही सेंध लगा गया। उसने यहां से तीन लाख रुपए की नगदी चुरा ली और फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर जो कि सरकाघाट में है, में पहुंचकर चोरी की गई रकम से अधिकांश पैसा  बरामद कर लिया है मगर यह चोर अभी फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है। दुकान में चोरी होने के बाद इसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दी, जिस पर शिमला पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस के अनुसार लक्कड़ बाजार में हरभजन सिंह नामक व्यक्ति की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। दुकान पर कुछ समय से जिला मंडी के सरकाघाट का रहने वाला नाबालिग युवक नौकरी करता था। दुकान मालिक ने नौकर के विरुद्ध चोरी का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि दुकान के मालिक ने किसी काम के लिए तीन लाख रुपए दुकान की अलमारी में रखे थे। जब उसने अलमारी से पैसा निकालने की सोची तो वहां पर वह रकम नहीं थी जिस पर दुकानदार के होश उड़ गए। वहां से जहां पैसा गायब था वहीं उसका नौकर भी दुकान से गायब था। दुकान मालिक ने घटना की शिकायत सदर थाना में की है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू करते हुए सरकाघाट में नाबालिग के घर में दबिश दी और करीब 2 लाख का कैश बरामद कर लिया। परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका लड़का बिना बताए कहीं चला गया है और हाल ही में उसने मोटरसाइकिल भी खरीदा है। शिमला के डीएसपी मुख्यालय प्रमोद शुक्ला का कहना है कि लक्कड़ बाजार की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी नाबालिग है। उस पर दुकान से तीन लाख रुपए चोरी करने का आरोप है।