नारा लेखन प्रतियोगिता में रानी रही प्रथम

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सोलन – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ  सोशल वेलफेयर सोलन (आईसीएसडब्ल्यू) में विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने कहा कि अंधता का मुख्य कारण मधुमेह, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, नजर कम होना, आंख में चोट लगना व कॉर्नियल अंधता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों तथा बुजुर्गों को दूर की वस्तु धुंधली दिखाई दें, नजदीक से पढ़ने में कठिनाई हो, सिर दर्द रहे, जी मितलाने की समस्या हो तो तुरंत आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों की बीमारियों का यथासमय निदान एवं उपचार जरूरी है। स्वस्थ आंखों के लिए स्वस्थ आहार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंखों के स्वास्थ्य के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, पीले फल, सब्जियां, दूध, गाजर, खीरे इत्यादि का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रानी प्रथम, रीना द्वितीय तथा सपना तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवकी, चंचल, मीना, जसविंदर कौर, रीता, शिवानी, वर्षा तथा कंचन ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान तथा बीसीसी राधा चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आईसीएसडब्ल्यू की अध्यक्ष शांति जसवाल, स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान, आशा कार्यकर्ता सपना, ज्योति, रीना, राखी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App