नालागढ़ कालेज को हराकर पांवटा साहिब क्वार्टर फाइनल में

By: Oct 15th, 2019 12:26 am

नालागढ़ –नालागढ़ कालेज में चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांवटा साहिब की टीम ने नालागढ़ कालेज की टीम को दो विकेट से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया है। पांवटा साहिब की टीम ने अब क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऊना में चल रहे मुकाबलों की क्वाटर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीम के साथ 20 अक्तूबर को नालागढ़ कालेज में इन दोनों टीमों के मध्य क्वाटर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पांचवें दिन की श्रृंखला में रामशहर कालेज के प्राचार्य डा. हरप्रीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालागढ़ कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने की। इस अवसर पर डा. बीएस राठौर, डा. कमल, डा. कुलदीप, डा. अनुज साहनी, डा. सुनीता, डा. संतोष ठाकुर, डा. विकास, डा. ओपी ठाकुर, डा. राजन कौशल, डा. ऋषि, डा. ओम, डा. नेगी, प्रो. प्रशांत रौहटा, जितेंद्र, गोपाल सिंह गुरंग, सुखदर्शन कुमार, आशीष कुमार, कन्नू ठाकुर सहित बाहर से आई टीमों के प्रभारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के तहत प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नालागढ़ कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 109 रन बनाए। टीम की ओर से तेजिंद्र ने 20 रन बनाए। पांवटा साहिब की टीम की ओर से अभिषेक ने 22 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांवटा साहिब की टीम ने 19.2 ओवरों में आठ विकेट खोलकर लक्ष्य हासिल कर दो विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से सचिन ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि नालागढ़ कालेज की ओर से तेज गेंदबाज विक्रम ने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। नालागढ़ कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब की टीम क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर गई है। ऊना में चल रहे मुकाबलों से क्वाटर फाइनल में पहंुचने वाली टीम का मुकाबला पांवटा साहिब की टीम के साथ 20 अक्तूबर को खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App