नालागढ़ कालेज ने जीता क्रिकेट मुकाबला

नालागढ़ – नालागढ़ कालेज ने सोलन कालेज के साथ हुए क्रिकेट मुकाबले में आठ विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया है। नालागढ़ कालेज में खेली जा रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन मेजबान नालागढ़ कालेज का मुकाबला सोलन कालेज की टीम के साथ हुआ। प्रतियोगिता में विजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया, जबकि कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह सहित प्राध्यापक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मुकाबले में सोलन कालेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोलन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 26 रनों पर आधी टीम ढेर हो गई थी, जबकि 15 ओवर में सारी टीम 52 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालागढ़ कालेज की टीम की शुरुआती बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और 23 रनों पर दो बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। वैभव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 21 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिलाई। नालागढ़ की टीम की ओर से तेज गेंदबाज मनोज ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन, शक्ति व रविंद्र ने 2-2 विकेट चटकाए और सोलन की टीम को सस्ते में ही समेट दिया। दोपहर बाद दूसरा मुकाबला पांवटा साहिब व नाहन कालेज की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें पांवटा साहिब की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए।  इसमें नाहन की टीम के गेंदबाज अभिषेक ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नाहन कालेज की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी है। नालागढ़ कालेज की प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मेजबान नालागढ़ कालेज प्री-क्वाटर फाइनल में पहंुच चुका है और पांवटा साहिब व नाहन कालेज के मध्य खेले जा रहे मुकाबले की विजयी टीम के साथ नालागढ़ कालेज का मुकाबला होगा।