नालागढ़-पिंजौर फोरलेन आखिर कब बनेगा

By: Oct 30th, 2019 12:20 am

भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अधिकारी के पास गूंजा सवाल, पूर्व विधायक केएल ठाकुर की अगवाई मेेें मिले प्रतिमंडल ने बताई समस्या

बीबीएन –भाजपा जिलाध्यक्ष एवं नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर नालागढ़ क्षेत्र की केंद्र सरकार से संबंधित मांगों को उठाया। केएल ठाकुर ने कहा कि पिंजौर-स्वारघाट नेशनल हाईवे के तहत नालागढ़ से लेकर पिंजौर तक वाहनों की बहुत भीड़ होती है और वाहनों की तादाद अनुसार हाई-वे की चौड़ाई कम है, इसलिए सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है और बहुत लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि नेशनल हाईवे के तहत नालागढ़ से लेकर पिंजौर तक के भाग को जल्द फोरलेन बनाने का काम शुरू करवाया जाए और जब तक हरियाणा क्षेत्र में जमीन का भूमि अधिग्रहण पूरा नहीं होता, तब तक बद्दी से लेकर नालागढ़ तक के हिस्से का कार्य शुरू करवाया जाए। उन्होंने नेशनल हाई-वे नालागढ़-स्वारघाट के तहत बगलैहड़ से स्वारघाट तक के भाग की मरममत करवाने की भी मांग की। उन्होंने नालागढ़ में प्रस्तावित ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, लेकिन ट्रामा सेंटर न होने के कारण घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ता है और कई घायल तो रास्ते में ही दम तोड़ देते है। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर की बहुत सख्त जरूरत है, इसलिए जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू करवाएं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रूप नारायण भरतिया, बीडीसी अध्यक्ष गुरबख्श चौधरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र ठाकुर, भाजपा नेत्री रविंद्र सांख्यान, बीडी सांख्यान, हरबंस पटियाल, बीडीसी संजीव चौधरी, बलबीर व मदन चौधरी, प्रधान गुरप्रताप सिंह, प्रधान प्रेम सिंह, प्रधान बलविंद्र सिंह, प्रधान हरमेश चौधरी, देवराज चंदेल, जयप्रकाश, धनीराम काला, युवा मोर्चा प्रवीण सैणी, महासचिव नरेश विक्की, पंडित हेम शंकर, बलराज प्रिंस, यशपाल शर्मा, नरवीर जस्सा, धर्मपाल ठाकुर, कमल चौधरी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष तारा सिंह, सेवानिवृत प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App