नालागढ़ में इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

नालागढ़-नालागढ़ कालेज में इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। अंतर महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ समाजसेवी ज्ञान ठाकुर ने किया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 20 कालेजों की टीमें भाग ले रही है। प्राचार्य सुनीता सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर डा. बीएस राठौर, डा. अंजौरी शर्मा, डा. कमल, डा. कमलेश, डा. ललित गुलेरिया, डा. कुलदीप, डा. प्रशांत, डा. हरीश, डा. वैशाली सहित कालेज स्टाफ व ऑफिशियल सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि समाजसेवी ज्ञान ठाकुर ने खिलाडि़यों को अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल की भावना और अनुशासन को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेलों का विद्यार्थी काल में विशेष योगदान रहता है, जिससे जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खेले नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं और दो टीमें जब खेलती है तो एक की जीत और दूसरी हारती है, लेकिन हारने वाली टीम को हौंसला नहीं खोना चाहिए, अपितु और अधिक कड़ी मेहनत कर आगामी वर्ष के लिए अच्छी तैयारियां करनी चाहिए। डा. बीएस राठौर ने बताया प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन व संगडाह कॉलेज की टीमों के मध्य खेला गया संगडाह टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नाहन कालेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 93 रन बनाए, जिसमें सत कुमार ने 29 गेंदों में 14 रन व राजेश कुमार ने 26 गेंदों में 10 रन बनाए। संगडाह के गेंदबाज तपेंद्र ने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और विशाल ने 1 व प्रीतम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संगडाह कालेज की टीम ने 14 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली, टीम के बल्लेबाज नीतेश कुमार ने 27 गेंदों में 40 रन हरीश कुमार ने 41 गेंदों में 21 रन हासिल किए। संस्कृत महाविद्यालय नाहन के अंकित ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। बुधवार को पहला मैच राजकीय महाविद्यालय नाहन व शिलाई और दूसरा पांवटा साहिब व संगडाह के बीच खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App