नालागढ़ में कल से शुरू होगा रेडक्रॉस मेला

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ, नालागढ़ कालेज के खेल मैदान से नशा मुक्ति रैली को दिखाएंगे हरी झंडी

नालागढ़ –प्रिदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोलन जिला के नालागढ़ में 18 अक्तूबर, 2019 को जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुधवार को नालागढ़ में दी। केसी चमन ने कहा कि जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 18 से 20 अक्तूबर, 2019 तक नालागढ़ स्थित पुराने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल प्रातः राज्यपाल तदोपरांत हिमाचल प्रदेश नागरिक चिकित्सालय नालागढ़ में रोगियों को फल वितरित करेंगे।  वे मेला स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का शुभारंभ भी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभार भ पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी सायं  7.00 बजे करेंगे। द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में मंडलायक्त शिमला राजीव शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। मेले के समापन समारोह में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा मुख्य गायक कलाकार होंगे।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी भांगड़ा विशेष आकर्षण रहेगा। 19 अक्तूबर को प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक सतिंदर सरताज मुख्य कलाकार के रूप में लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस दिन किन्नौरी नाटी विशेष आकर्षण रहेगी।  केसी चमन ने कहा कि मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 20 अक्तूबर, 2019 को पंजाबी गायक रंजीत बाबा मुख्य कलाकार के रूप में लोगों का मनोरंजन करेंगे। राजस्थानी नृत्य विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले में सभी दिन दोपहर    2ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक नालागढ़ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न मेला स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कोे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने मेले की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, नालागढ़ हेरिटेज सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App