नाली बंद…रैहन कस्बे में गंदगी ही गदंगी

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

रैहन – कस्बा रैहन में बस स्टॉप के निकट बनी बरसाती पानी के निकासी की नाली बंद होने से उसमें गंदा पानी रुक गया है और उससे मक्खी, मच्छर व बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर इस नाली को जल्द साफ कर शुरू न किया गया, तो इससे निकलने वाली बदबूू व मक्खी, मच्छर से बीमारियां फैल सकती है। कस्बा में बस स्टॉप के सामने से होकर गुजरने वाली यह नाली बरसाती पानी के निकासी के लिए बनी है, परंतु इसमें खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी गंदा पानी डालते है, जिससे यह नाली गंदे पानी की नाली बन गई है। अब यह नाली बस स्टॉप के आगे से बरसात से मिट्टी, कचरा आदि से बंद पड़ी है और लोक निर्माण विभाग से इसकी आज तक सुध नहीं ली है, जबकि इसमें कुछ दुकानों का वेस्ट पानी लगातार आने से इसमें पानी रुक गया है, जिससे बदबू आती है। साथ ही इसमें मक्खी-मच्छर पनपने से लोगों का बस स्टॉप व नाली के साथ लगती दुकानों पर खड़ा होना मुश्किल है।एक तो इसमें बदबू की मार और उस पर मक्खी व मच्छर के डंक से मलेरिया, डेंगू व अन्य बीमारियां हो सकती हैं। इस नाली को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्की कर उस पर लोहे की ग्रिल लगाई है, परंतु यह ग्रिल भी कुछ जगहों से टूट चुकी है। कस्बा में सड़क किनारे बनी अन्य पक्की नालियों में भी कुछ खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानों का गंदा पानी फेंकते है, जिससे बदबू फैल रही है और सड़क किनारे पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इस कस्बा के विकास के लिए सियासी अपेक्षा तो लंबे समय से हो रही है, जिस कारण संबंधित विभाग व प्रशासन भी कस्बा  के विकास की कोई योजना नहीं बना पाया व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस-प्रशासन अक्सर मौन रहता है, जिस वजह से यहां नियमों का पालन न होने से समस्याएं बढ़ी है। लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो।लोगों से लोक निर्माण विभाग से इस बंद पड़ी नाली को जल्द खोलने की मांग की है। साथ ही प्रशासन से गंदगी नाली में डालने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App