नाहन कालेज में एनसीसी कैडेट्स को आपदा पर टिप्स

नाहन – प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने तथा आपदा के दौरान श्रेष्ठ प्रबंधन व जागरूकता से नुकसान को किस प्रकार कम किया जाए इस विषय को लेकर डा वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में राष्ट्रीय  कैडेट कोर इकाई द्वारा समर्थ 2019 के तहत आपदा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी के सीटीओ डा जगदीश चंद ने एनसीसी के कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं सकता है, लेकिन उसके प्रभाव को कम करने के प्रयास किए जा सकते हैं। इसके अलावा जागरूकता के माध्यम से आपदाओं के  नुकसान को भी कम किया जा सकता है। डा जगदीश ने बताया कि महाविद्यालय नाहन मे इसरो के दुरस्थ शिक्षा के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अब तक कई प्रशिक्षण ओर कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हंै, जिसमे मुख्य रूप से सुदूर सवेदन,भौगोलिक सुचना तथा विश्व स्तरीय स्थितीकरण आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैसे बेहतर प्रयोग किया जा सकता के बारे मे जानकारी दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि कालेज में होमगार्ड वाहिनी नाहन द्वारा भी आपदा से उत्पन्न प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण एनसीसी कैडेटस को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को समर्थ-2019 जागरूकता आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए एक सफल जागरूकता रैली का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया गया। इस रैली मे महाविद्यालय 70 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। जागरूकता रैली में बैनर पोस्टर,व नारों के बारे मे कालेज परिसर से पूरे बनोग क्षेत्र मे जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में कालेज के उपप्रधानाचार्य डा. प्रेम भारद्वाज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं रैली का समापन महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डा. वीना राठौर द्वारा किया गया। इस दौरान दोनो प्रधानाचार्य ने एनसीसी के कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के बारे मे विस्ृतत जानकारी दी। इस मोके पर प्रो. जगमोहन तथा अनिल कुमार अदि उपस्थित रहे।