नाहन में उपचुनाव के  लिए दूसरा पूर्वाभ्यास

By: Oct 14th, 2019 12:05 am

नाहन  – सिरमौर जिला के 55-पच्छाद अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाले उपचुनाव तथा 24 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत रविवार को नाहन में निर्वाचन के लिए नियुक्त कर्मचारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने की। डा. आरके परूथी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को उचित प्रकार से तभी संपन्न करवाया जा सकता है जब इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न नियमों एवं कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत हों। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए मतदान से पूर्व अभ्यास करवाया जाता है, ताकि सभी नियमों एवं मतदान में प्रयोग में लाई जाने वाली मशीनों से परिचित हो सकें। उन्होंने उपचुनाव में नियुक्त सभी कर्मियों से आग्रह किया कि निर्विघ्न निर्वाचन प्रक्रिया के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दृष्टिगत नियमों में कुछ परिवर्तन किए हैं तथा सभी इनकी अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार अब उपचुनाव में 21 अक्तूबर, 2019 को मॉक पोल मतदान आरंभ होने से 90 मिनट पूर्व किया जाएगा। अभी तक मॉक पोल मतदान आरंभ होने से एक घंटा पूर्व करवाया जाता था। उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। डा. आरके परूथी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्य के विषय में प्रदान की गई पुस्तिकाओं का समुचित अध्ययन करें और संशय की स्थिति में पूर्वाभ्यास में जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि मतदान दिवस पर कोई त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि रविवार के पूर्वाभ्यास में मतदान केंद्रों के लिए टीम गठन तथा सभी नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सभी को मतदान कार्य में प्रयुक्त होने वाली मशीनों का व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रयुक्त होने वाली नवीन एम-3 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली से भी सभी को अवगत करवाया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी भी प्रदान की गई। डा. आरके परूथी ने कहा कि 55-पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को 113 मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। एक मतदान केंद्र में चार अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 20 प्रतिशत अधिक कर्मियों को पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। रविवार के पूर्वाभ्यास में 544 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App