निगम  की इलेक्ट्रिक चेयर बनी शोपीस

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

 धर्मशाला –उपुचनाव में मतदान प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई, लेकिन कुछ स्थानों पर लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। नगर निगम कार्यालय में बनाए गए पोलिंग स्टेशन नंबर पांच की सीढि़यों पर दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए लगाई गई इलेक्ट्रिक चेयर के न चलने से लोगों को परेशान होना पड़ा। निगम कार्यालय की सीढि़यां मतदाओं को पकड़ कर ही चढ़ानी पड़ी। इसी तरह कुछ मतदान केंद्रों के अंदर बिजली की पूरी सुविधा न होने के कारण भी परेशान होना पड़ा। कई जगह मशीनों के देरी से चलने तो कई जगह कुछ अन्य परेशानियों से लोगों को दो चार होना पड़ा। हालांकि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन से प्रबंध किए थे। धर्मशाला उपचुनाव के दौरान कई खामियां भी सामने आई। सीनियर सिटीजन के लिए सुविधाओं का अभाव दिखा। पोलिंग बूथ नंबर नौ में व्हील चेयर की व्यवस्था तो थी, लेकिन वाहन से उतरने के बाद मैदान का फर्श उखड़ा होने के कारण बुजुर्ग महिला को जब चेयर पर बिठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाने लगे तो काफी मशक्त करनी पड़ी। इसके लिए बनाया गया रैंप भी बहुत सुविधा जनक नहीं था, जिसके चलते अतिरिक्त लोगों को बुलाकर व्हील चेयर को संभालपा पड़ा। उधर, ब्वायज स्कूल में मतदान के दौरान अंदर लाइट की कमी के कारण  परेशान होना पड़ा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App