निगम प्रबंधन पर गरजे पीस मील कर्मी

नालागढ़ – हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन नालागढ़ इकाई ने अपनी मांगें पूरी न होने से आहत होकर गेट मीटिंग की और निगम प्रबंधन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर गौर न होने के कारण मजबूरन उन्हें संघर्ष की राह पर उतरना पड़ा है, जिसके चलते 24 से 26 अक्तूबर तक सामूहिक अवकाश करेंगे और उसके बाद आगामी रणनीति अपनाई जाएगी। संघ की नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष रामेश्वर की अध्यक्षता में एचआरटीसी वर्कशॉप में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव रमेश, राज्य कार्यकारिणी प्रधान योगेश, उपप्रधान परमदत्त, सदस्य सुनील, मनोज, परविंदर, राकेश, रोहित, नीलू, मनोहर, राजेश, रामपाल, अमनदीप आदि उपस्थित रहे। संघ की नालागढ़ इकाई के प्रधान रामेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांग में पीसमील कर्मचारियों को एकमुश्त पर अनुबंध पर लाना है, जिसे लेकर तकनीकी कर्मचारी संगठन ने निर्णय लिया है कि यदि निगम प्रबंधन व सरकार पीसमील कर्मचारियों को 22 अक्तूबर तक एकमुश्त अनुबंध पर नियमित नहीं करते तो सारे तकनीकी कर्मचारी 24 से 26 अक्तूबर तक सामूहिक अवकाश करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि संगठन ने 19 जुलाई को तकनीकी कर्मचारियों ने गेट मीटिंग के माध्यम से प्रबंधन को मुख्य मांगों के बारे में अवगत करवाया था और आठ अगस्त को राज्य कार्यकारिणी की वार्ता कार्यकारी प्रबंधक के साथ हुई थी, जिसमें उनकी मांगों को सर्विस कमेटी की बैठक के माध्यम से पूरा करने के बारे में कहा गया था, लेकिन अभी तक प्रबंधन द्वारा सर्विस कमेटी की बैठक ही नहीं करवाई है, इसलिए मजबूर होकर वह अपना संघर्ष जारी रख रहे हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन, सरकार व परिवहन मंत्री की होगी, इसलिए उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।