नितिन प्रेजिडेंट, विकास वाइस प्रेजिडेंट

नेरी कालेज में नई छात्र कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, रैगिंग से दूर रहने की अपील

हमीरपुर –औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी मंे प्रथम वर्ष के छात्रांे के लिए उन्मुखीकरण एवं रैगिंग विरोधी जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। नई छात्र कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मंे बतौर मुख्यातिथि डा. परविंद्र कौशल कुलपति बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन ने शिरकत की। डा. कौशल ने महाविद्यालय मंे चल रही शैक्षणिक गतिविधियांे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रांे को आत्मविश्वास बढ़ाने पर बल दिया। उन्हांेने नेरी महाविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने की बात कही। उन्हांेने नेरी कालेज मंे छात्रांे की उपलब्धियांे की सराहना करते हुए कहा कि नेरी कालेज के छात्र नौणी कैंपस के छात्रांे की अपेक्षा हर क्षेत्र मंे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। डा. कौशल ने इस अवसर पर नई छात्र कार्यकारिणी को भी शपथ ग्रहण करवाई। कालेज के डीन डा. पीसी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण मंे मुख्यातिथि का स्वागत कर साथ ही कालेज की उपलब्धियांे की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष कालेज के 31 छात्रांे ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमंे से चार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के संस्थानांे मंे छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं। डा. आरएस पराशर ने छात्रांे को रैगिंग जैसे अपराध से दूर रहने की जानकारी दी। छात्र कार्यकारिणी के लिए शपथ लेने वालांे मंे नितिन आजाद प्रेजिडेंट, विकास ठाकुर वाइस प्रेजिडेंट, शुभम शर्मा जनरल सेक्रेटरी एवं राहुल पठानिया ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे। अन्य सदस्यांे मंे अर्जुन धीमान, अनुज कटोच, सचिन, प्रद्युमन, अभिषेक राणा, देवांश डोगरा, ऋषव चंदेल, साहिल, तुषार वर्मा व राहुल पठनिया रहे।  मिस्टर एवं मिस फ्रेशर की प्रतिस्पर्धा मंे अर्जुन धीमान मिस्टर फ्रेशर एवं श्रेया नरवाल मिस फ्रेशर, तुषार वर्मा मिस्टर पर्सनेलिटी एवं साक्षी शर्मा मिस पर्सनेलिटी चुनी गई। डा. वीके राणा ने शपथ ग्रहण अध्यक्षता एवं डा. कमल शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। छात्रांे द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गईं।