नियमों की अवहेलना करने वाले नपेंगे

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

नारायणगढ़ – एसडीएम एवं 03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी अदिति ने एफएसटी टीम को निर्देश दिए हैं कि वे इस तथ्य का भी निरीक्षण करें कि विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवार, कुछ अनाधिकृत प्रेस से चुनाव प्रचार सामग्री छपवा कर चुनाव आयोग की गाइड लाइन की अनदेखी तो नहीं कर रहे हैं, अगर कहीं ऐसा पाया जाता है, तो तुरंत प्रभाव से नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद यदि कोई पार्टी या उम्मीदवार चुनाव सामग्री जैसे पोस्टर, पंफलेट, अपील आदि प्रचार सामग्री का प्रकाशन करवाता है, तो उसमें प्रत्याशी का नाम, उस द्वारा छपवाई गई प्रतियों की संख्या, नीचे प्रेस लाइन के साथ छापना अनिवार्य है। यदि कोई प्रिंटर ऐसा नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो कोई भी व्यक्ति बिना सरकार की अनुमति के प्रिंटिग प्रेस का संचालन करता है, उसके विरूद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App