निर्धारित स्थान पर ही बेचे जाएं पटाखे

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

सरकाघाट – पमण्डलाधिकारी (ना.) कार्यालय सरकाघाट में एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल  की अध्यक्षता में  विशेष  बैठक  आयोजित की गई। इसमें  उपमंडल सरकाघाट के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले दिवाली के आयोजन बारे चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि चिन्हित किए गए स्थानों पर ही पटाखों की दुकानें लगाई जाएं। इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर प्रत्येक पटाखा विक्रेता अपने स्टाल पर पानी तथा रेत की एक-एक बाल्टी आवश्य रखें। यह भी फैसला हुआ कि पुराने बस स्टैंड की पार्किंग को सथानीय रावमापा के मैदान में स्थानांतरित किया जाएगा तथा पार्किंग से मिलने वाला राजस्व भी स्कूल को ही दिया जाएगा। दीवाली के बाद बाजार व स्कूल मैदान से कूड़-कचरे की सफाई नगर पंचायत सरकाघाट द्वारा की जाएगी। बैठक में उपमंडलाधिकारी (ना.) ने पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि वह दिवाली के अवसर पर किसी भी संभावित दुर्घटना व अन्य आगजनी की घटनाओं से निपटने  के लिए हर समय तैयार रहें। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए कि वे भी पूरे उपमंडल मे लगाए गए हाइड्रेंट को ठीक करना सुनिश्चित कर पानी की सप्लाई सुचारू रखें । यह भी निर्णय लिया गया कि संयुक्त कार्यालय भवन सरकाघाट की पानी की टंकियों  व छत पर उगी घास की लोक निर्माण विभाग दिवाली के तुरंत बाद सफाई करेगा, ताकि यह भवन सुंदर व स्वच्छ बना रहे। इसके साथ ही निर्णय हुआ कि जो लोग भवन निर्माण से निकली मिट्टी इत्यादि को चिन्हित स्थान डगोइनाला मे न फेंक कर सड़क के किनारे फेंक देते हैं, उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए।  एसडीएम ने सन 2000 में सरकाघाट शहर में शुरू हुए सीवरेज कार्य के बारे में भी जानकारी ली। इस पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सरकाघाट लेख राज  शर्मा ने  बताया कि  यहां पर सभी ट्रीटमेंट प्लांट शुरू कर दिए गए हैं। बैठक में  पुलिस उपाधीक्षक चंद्र पाल सिंहए तहसीलदार सरकाघाट दीनानाथ, तहसीलदार बल्द्वाड़ा जगदीश चंद, नायब तहसीलदार भदरोता बालकृष्ण शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी बल्द्वाड़ा कमल किशोर शर्मा, बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सरकाघाट पीएल वर्मा, खाद्य निरिक्षक पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App