नूरपुर स्कूल में जुटे 600 खिलाड़ी

बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ

नूरपुर –बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में मंगलवार को जिला स्तर की तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस बाल विज्ञान मेला का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर नूरपुर के बचत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वीवीएम इंस्टीटूट ऑफ नर्सिंग मलकवाल की चेयरपर्सन बंदना पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस 22 से 24 अक्तूूबर तक चलने वाली इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला कांगड़ा के दस डिवीजनों के लगभग 45 स्कूलों के लगभग 600 विद्यार्थियों व करीब 50 रिसोर्स पर्सन ने भाग लिया। 27वीं इस जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का फोकल थीम साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेशन फॉर कलीन, ग्रीन एंड हैल्थी नेशन है। इस बाल विज्ञान मेले चिल्ड्रन साइंस, क्विज मॉडल, ड्रामा व मैथ ओलंपियाड प्रतियोगिता के अलावा साइंस गतिविधियों पर भी प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि बंदना पठानिया ने इस चिल्ड्रन साइंस प्रयियोगिता में आए स्कूली बच्चों को इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया और कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है तथा बच्चों को साइंस प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे पहले बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने भी मुख्यातिथि व विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के पहले दिन प्रश्नोत्तरी व ड्रामा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें क्रमशः पांच व 25 स्कूलों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।