नेरवा उत्सव में जमेगा रंग

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

पहली से तीन नवंबर तक होगा आयोजन; कबड्डी, वॉलीबाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उत्सव के मुख्य आकर्षण

नेरवा – चंदलोग विकास खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी एक से तीन नवंबर तक नेरवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी, पुरुष वर्ग की वॉलीबाल चैंपियनशिप व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेंगे। इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई नामी कलाकार संगीत की छटा बिखेरेंगे। एक नवंबर को नेरवा के प्रतिष्ठित व्यवसाई संदीप सूद बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर उत्सव का शुभारंभ करेंगे। जबकि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, ग्राम पंचायत नेरवा के प्रधान आत्मा राम डोगरा व संत राम जस्टा समारोह में वशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा मुख्यातिथि होंगे। जबकि चौपाल भाजपा मंडलाध्यक्ष मंगत राम शर्मा व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह तंगड़ाईक वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिला शिमला के कबड्डी सचिव जगदीश सूरी विशेषातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समिति महासचिव राजेंद्र जिंटा ने बताया कि इस दौरान महिला एवं पुरुष वर्ग की कबड्डी एवं पुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के किसी भी जिला के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। पुरुष वर्ग कबड्डी एवं वॉलीबाल  के लिए प्रवेश शुल्क 1500 रुपये एवं महिला वर्ग कबड्डी के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है जोकि एक नवंबर को दस बजे तक समिति के पास जमा हो जाना चाहिए। पुरुष वर्ग कबड्डी एवं वॉलीबॉल की विजेता टीम को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी, उप विजेता को 15 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी, महिला वर्ग कबड्डी की विजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी एवं उप विजेता को पांच हजार रुपए नकद इनाम स्वरुप प्रदान किए जाएंगे। समिति प्रधान बेबी तंगड़ाईक ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों को समिति के नियम व शर्तें मान्य होंगी जैसे कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें अपना खर्च स्वयं वहन करेंगी। प्रतियोगिता के दौरान कोई भी दुर्घटना होने पर समिति की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रॉपर किट में भाग लेना अनिवार्य होगा। मोबाइल फोन पर प्रतियोगिता के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टीम के किसी सदस्य को स्वयं निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा करवा कर प्रवेश लेना होगा। ग्राउंड प्रबंधक बिट्टू झगटा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 11 बजे ड्रॉप पड़ जाएंगे एवं ठीक दो बजे प्रतियोगिता प्रारंभ करवा दी जाएगी। समिति अध्यक्ष सुशील ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान मंच का संचालन बेबी वर्मा देखेंगे जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी ख्याली राम दीवान,स्टेज का प्रबंधन रोशन चामनाइक, कार्तिक तंगड़ाईक,चुन्नू छाजटा,बिल्लू जिंटा व विजय सदामटा संभालेंगे।   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App