नेशनल टूर्नामेंट में दम दिखाएगी भवारना की बेटी

By: Oct 15th, 2019 12:20 am

पालमपुर –भवारना के गांव बारी की दिव्या अंडर-19 बास्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पालमपुर उपमंडल की पहली खिलाड़ी बन गई है। प्रदेश की टीम के साथ दिव्या बिहार के लिए रवाना हो गई है, जहां 17 से 23 अक्तूबर तक अंडर-19 बास्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ग में इस बार चुनी गई प्रदेश की टीम में दिव्या जिला से एकमात्र महिला खिलाड़ी है। बास्केटबाल के जाने-माने कोच जेसी कटोच की देखरेख में बास्केटबाल के गुर सीख रही दिव्या राजकीय वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय भवारना में जमा दो की छात्रा है। बास्केटबाल को पूरी तरह समर्पित दिव्या अब तक दो बार स्टेट लेवल पर खेल चुकी है। जेसी कटोच बताते हैं कि दिव्या पढ़ने भी तेज है और दसवीं की परीक्षा में बेहतरीन नंबर लिए थे। 70वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में शिरकत करने गई दिव्या भविष्य में आईआईटी की परीक्षा पास करना चाहती है। गौर रहे कि उपमंडल से बास्केटबाल के पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन किसी महिला खिलाड़ी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का यह पहला मौका है। कोच जेसी कटोच कहते हैं कि दिव्या की उपलब्धि से क्षेत्र में लड़कियों को इस खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App