नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज से

केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे आंगाज,  450 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बीबीएन- भारतीय बॉक्सिंग संघ द्वारा बद्दी में करवाई जा रही चौथी राष्ट्रीय पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। बद्दी यूनिवर्सिटी में सात दिवसीय इस नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम चार बजे अनुराग ठाकुर शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इससे पहले हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र कल्याण सभा और दून भाजपा द्वारा केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान भारतीय बॉक्सिंग संघ की सिलेक्शन कमेटी भारतीय टीम के लिए खिलाडि़यों का चयन भी करेगी। यहां से चयनित किए गए खिलाड़ी टोक्यो में होने वाली ऑलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाईंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने बताया कि बद्दी यूनिवर्सिटी में चार से दस अक्तूबर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। जबकि दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देशभर की 38 टीमों के 450 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में सेना, रेलवे, हरियाणा, पंजाब, असम, मणिपुर, दिल्ली समेत देशभर की टीमें हिस्सा लेंगी। राजेश भंडारी ने प्रतियोगिता में भारत के नामी बॉक्सर जिन्होंने भारत का नाम ऑलंपिक, एशिया और कॉमन बेल्थ गेम्स में रोशन किया है वह खिलाड़ी प्रदेश की धरती पर अपना जौहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भारतीय बॉक्सिंग संघ की सिलेक्शन कमेटी मौजूद रहेगी और भारतीय टीम के लिए खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा। यहां से चयनित किए गए खिलाड़ी टोक्यो में होने वाली ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।