नेशनल साइंस कांग्रेस में ग्रीन फील्ड

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

स्कूल का रोहित कौशल इंडिया इंटरनेशनल साइंस समारोह के लिए सिलेक्ट

नगरोटा बगवां – ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवां के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता रोहित कौशल का नाम मिनिस्ट्री ऑफ  साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत द्वारा आयोजित नेशनल टीचर साइंस कांग्रेस के लिए नामांकित किया गया है । यह समारोह पांच से नौ नवंबर तक विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है। इस साइंस समारोह में पूरे भारत वर्ष से लगभग 400 अध्यापक और हिमाचल प्रदेश से पांच अध्यापक नामांकित किए गए हैं। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न भारतीय उपलब्धियों के प्रति उनकी वैज्ञानिक समझ, स्वभाव और प्रशंसा में सुधार करना है।  यह ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान के लिए युवा वैज्ञानिकों, छात्रों, टेक्नोक्रेट को मंच प्रदान करता है। भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैस स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया व स्मार्ट सिटी आदि का समर्थन करता है। प्रधानाचार्य सुधांशु शर्मा ने बताया कि यह ग्रीन फील्ड और इस  क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि इस समारोह में ग्रीन फील्ड स्कूल के अध्यापक का चयन हुआ है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा भी रोहित  कौशल  को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जबकि  पिछले आठ वर्षों में रोहित कौशल के प्रयासों से चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भी विद्यालय का बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन रहा है । जानकारी यह भी है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन जो कि भारत सरकार का एक विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम है, जिसमें रोहित कौशल के प्रयास से ही पिछले वर्ष विद्यालय के दो विद्यार्थियों का चयन विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था जो कि हैदराबाद में आयोजित हुआ था ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App