नैनाटिक्कर में एटीएम पांच महीनों से बंद

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

नैनाटिक्कर – नैनाटिक्कर क्षेत्र में एकमात्र यूको बैंक है जिसके माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीण किसानों से लेकर स्थानीय दुकानदार लेन-देन संबंधी कार्य करते हैं, परंतु नैनाटिक्कर स्थित एकमात्र यूको बैंक में बैंक के ग्राहकों को नियमित सेवाएं न मिलने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। गौर हो कि जहां एक ओर तो केंद्र सरकार का उद्देश्य भारत को डिजीटल इंडिया बनाने का है, वहीं दूसरी ओर बैंकों में एटीएम सुविधा के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नैनाटिक्कर क्षेत्र में कोई भी न तो अन्य बैंक है तथा न ही कोई एटीएम, जिस कारण क्षेत्र के दूरदराज के लोगों को भी इस नैनाटिक्कर स्थित यूको बैंक एटीएम पर आश्रित रहना पड़ता है। क्षेत्र में इन दिनों उपचुनाव का माहौल है। ऐसे में एक बार फिर से इन चुनावों को मध्यनजर रखते हुए सरकार के नुमाइंदे डिजीटल इंडिया की बातें कहकर वोटर्स को लुभाने में जुटे हैं, परंतु धरात्तल पर सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। पहले तो आए दिन यह एटीएम मशीन या तो खराब रहती थी तो कभी इस एटीएम में कैश नहीं होता था तो कभी इस एटीएम को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता था, परंतु पिछले लगभग चार-पांच महीनों से तो यह मशीन पूर्णतयः स्थाई रूप से बंद है तथा एटीएम पर ताले जड़े हुए हैं। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों तथा बाहर से आए उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदार तथा ग्रामीणों संजय शर्मा, जोगिंद्र शर्मा, अजय शर्मा, रोशन, गोपाल सिंह, अभिषेक गुप्ता, संदीप ठाकुर, विकास ठाकुर, शिवेंद्र सेवल तथा धर्म दत्त सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि नैनाटिक्कर में यूको बैंक एटीएम पिछले पांच महीनों से खराब पड़ा है तथा लेन-देन से संबंधित कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक अधिकारियों  को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया है परंतु समस्या ज्यों की त्यों है। यूको बैंक अधिकारियों से लोगों की पुरजोर मांग है कि जल्द से जल्द एटीएम मशीन ठीक करवाई जाए। वहीं सरकार से भी मांग की है कि यहां कोई अन्य बैंक खोलकर एक अन्य एटीएम मशीन भी लगाई जाए। उधर इस संबंध में नैनाटिक्कर शाखा यूको बैंक के प्रबंधक आरके शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एटीएम मशीन पांच साल पुरानी हो चुकी थी तथा प्रतिदिन कोई न कोई खराबी इस मशीन में आ रही थी। उन्होंने बताया कि इंजीनियर के मुताबिक यह मशीन पूर्णतयः खराब हो चुकी है, जिसकी जानकारी उन्होंने जोनल ऑफिस को दे दी है। जोनल ऑफिस में संपर्क करने पर बताया गया कि जल्द ही यहां नई एटीएम मशीन लगा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App