नैनाटिक्कर में 70 फीसदी मतदान

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

 नैनाटिक्कर –नैनाटिक्कर क्षेत्र में सुबह से ही मतदान के लिए लोग अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान के लिए आने शुरू हो गए थे। सुबह के समय जहां लंबी कतारें मतदाताओं की लगी रही, वहीं दोपहर के समय इक्का-दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों में नजर आए, परंतु जैसे-जैसे सूरज पश्चिम की ओर अग्रसर होने लगा वैसे-वैसे मतदाताओं की लंबी कतारें फिर से मतदान केंद्रों पर दिखने लगी। नैनाटिक्कर पंचायत में चार पोलिंग बूथ नैनाटिक्कर, मझगांव शमलाटी, पड़ाहां तथा कथांजी है। नैनाटिक्कर पोलिंग बूथ पर कुल 1063 वोट में से 722 मतदाताओं ने वोट किया, वहीं पड़ाहां मतदान केंद्र पर 487 कुल वोटर्स में से 357 वोट पड़े। इसी तरह नाली गुसान वार्ड के कथांजी पोलिंग बूथ पर 278 में से 189 एवं मझगांव शमलाटी पोलिंग बूथ पर 631 मतों में से 460 मतदाताओं ने पच्छाद के विधायक चुने जाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। नैनाटिक्कर पंचायत में कुल 2459 वोट हैं तथा 1728 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। हालांकि नैनाटिक्कर पोलिंग बूथ पर पांच बजे के बाद भी लगभग 60 मतदाताओं ने वोट किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App