पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी नेशनल कान्फ्रेंस

By: Oct 7th, 2019 12:09 am

दो महीने की नजरबंदी के बाद अपनों से मिले फारूख अब्दुल्ला, खिला चेहरा

श्रीनगर -नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से नजरबंदी के तकरीबन दो महीने बाद एनसी के प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पार्टी के ही दो नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी घाटी में पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि उनका पूरा नेतृत्व जेल में है। उधर, पार्टी नेता हसनैन मसूदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि हम उनका हालचाल जानने आए थे और राजनीति पर कोई भी चर्चा नहीं हुई। मुलाकात के दौरान उमर अब्दुल्ला अपनी पार्टी के नेताओं के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला दो महीने की नजरबंदी के बाद रविवार को पहली बार 15 पार्टी नेताओं से मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस मुलाकात के दौरान की उनकी तस्वीर भी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इस मुलाकात की इजाजत दे दी थी। बता दें कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री पिता-पुत्र (फारूख और उमर) नजरबंद हैं। पार्टी नेताओं का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में फारूख और उमर से मिलने के लिए श्रीनगर पहुंचा। मुलाकात के बाद राणा ने कहा कि हम खुश हैं कि वे दोनों स्वस्थ हैं। निश्चित रूप से वे राज्य के घटनाक्रम से पीडि़त हैं। अगर राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी है तो मुख्यधारा के नेताओं को छोड़ना होगा। बता दें कि 81 वर्षीय फारूख अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है। जम्मू में नेशनल कान्फ्रेंस के नेताओं की गतिविधियों पर से पाबंदियां हटा दी गई हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद पहली बार स्थानीय निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर एनसी का प्रतिनिधि दल फारूख अब्दुल्ला और उमर से मिला है। ऐसा इसलिए भी है कि चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस की भागीदारी को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि एनसी और पीडीपी के स्थानीय प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने का मन बना रहे हैं।

आज महबूबा से मिलेगा पीडीपी प्रतिनिधिमंडल

पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेगा। मोदी सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों उनकी बेटी को मुलाकात की इजाजत दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App