पंजाब में चार सीटों पर 64.66 फीसदी मतदान

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए छिटपुट झड़पों के बीच मतदान संपन्न हुआ। लुधियाना लोकसभा की दाखां, होशियारपुर की मुकेरियां और फगवाड़ा के अलावा फिरोजपुर की जलालाबाद सीटों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सात लाख 76 हजार सात मतदाताओं को यहां मैदान में उतरे 33 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करना था। सोमवार को जलालाबाद में 78.76, दाखां में 71.64, मुकेरियां में 59 और फगवाड़ा में 49.96 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। चारों सीटों की औसत 64.66 प्रतिशत रही। बता दें कि जलालाबाद के मार्केट कमेटी कार्यालय के निकट बने बूथ पर कुछ शरारती तत्वों ने शिअद के बूथ पर तोड़फोड़ कर दी। अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हरकत कांग्रेस वर्कर्ज ने की है। जलालाबाद में ही शिअद के उम्मीदवार डा. राज सिंह ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। डा. राज सिंह ने आरोप लगाया कि यह शख्स लोगों को पैसे बांट रहा था। इस पर डीएसपी जलालाबाद नगर थाना पहुंचे और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। फगवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल को पार्टी के चुनाव निशान वाला मफलर डालकर आने के कारण चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया। एसडीएम लतीफ अहमद ने इस मामले को लेकर पोलिंग बूथ का स्टाफ भी बदल दिया। दाखां के अकाली दल के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली को स्थानीय चुनाव अधिकारी की तरफ से नोटिस जारी किए जाने की सूचना मिली। अरोप है कि उन्होंने मतदान के चलते फेसबुक पर लाइव हो वोट मांगे। इससे पहले दाखां हलके के गांव गोरसिया कादर बख्श में बिना मंजूरी कांग्रेसी नेता मेजर सिंह भैणी के घुसने पर लोक इंसाफ पार्टी के वर्कर्ज ने आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि भैणी बिना मंजूरी बूथ में घुसकर इलेक्शन स्टाफ से बात कर रहे थे।

920 पोलिंग बूथ पर वोटिंग

चारों सीटों में सबसे ज्यादा उम्मीदवार दाखां से मैदान में है। यहां कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। फगवाड़ा से नौ व जलालाबाद से सात, मुकेरियां से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उपचुनावों के लिए कुल 920 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। फगवाड़ा में 220, मुकेरियां में 241, दाखां में 220 व जलालाबाद में 239 मतदान केंद्र बनाए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App