पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

By: Oct 16th, 2019 12:02 am

पुलिस को मिली चिट्ठी के बाद प्रशासन सतर्क

पंचकूला – पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद चंडीगढ़ एसएसपी निलाबंरी जगदाले और डीएसपी आपरेशन सेल राम गोपाल ने सचिवालय और हाई कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और सचिवालय अधिकारियों से मीटिंग की। पत्र में 16 अक्तूबर की तारीख का जिक्र किया गया है। पत्र मिलने के बाद से हाई कोर्ट और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसपी चंडीगढ़ निलाबंरी जगदाले ने बताया कि पत्र किसी की शरारत लग रही है, लेकिन फिलहाल पत्र को वेरीफाई किया जा रहा है। धमकी पत्र दो से तीन दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस को मिला था, जिसमें 16 अक्तूबर के लिए धमकी दी गई है। उन्होंने कहा त्योहारों के दिनों में इस तरह की धमकी भरे पत्र और कॉल आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। एसएसपी ने कहा कि होक्स लेटर लग रहा है, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉकड्रिल करवाई जाएगी। चंडीगढ़ सीआईडी के डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी अधिकारी सुरक्षा को पूख्ता करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पत्र किसी संस्था की तरफ से नहीं, बल्कि किसी इंडिवीज्यूल की तरफ से आया है। गौरतलब है कि हाई कोर्ट में हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। हाई कोर्ट के पांचों गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App