पच्छाद उपचुनावों में नेता लगे वोटर्ज को लुभाने

By: Oct 6th, 2019 12:20 am

नैनाटिक्कर –जैसे-जैसे पच्छाद में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही नेताओं का जमावड़ा भी पच्छाद के हर छोटे-बड़े गांव व कस्बों में लगने लगा है तथा विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यालयों का शुभारंभ होने का सिलसिला आम हो गया है, जहां शुक्रवार को भाजपा ने नैनाटिक्कर में अपना कार्यालय खोला, वहीं भाजपा की बागी वरिष्ठ नेत्री तथा आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी ने भी नारग में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव कार्यालय की शुरुआत कर नारग क्षेत्र में चुनाव प्रचार का बिगुल बजाया। गौर हो कि पच्छाद के इन उपचुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले में, जहां भाजपा की टक्कर कांग्रेस के कद्दावर नेता गंगूराम मुसाफिर से है, वहीं आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी से पार पाना भी भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती दिखाई दे रही है तथा इसी के मद्देनजर भाजपा का पूरा मंत्रिमंडल इन दिनों पच्छाद के वोटर्ज को लुभाने में जुटा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने गंगूराम मुसाफिर के बेटे पंकज मुसाफिर ने मोर्चा संभाला है तथा शनिवार को अपने दल-बल के साथ नैनाटिक्कर में कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए पंकज मुसाफिर नजर आए। पंकज मुसाफिर ने बताया कि नवरात्र के चलते गंगूराम मुसाफिर अपने निवास स्थान डिलमन में व्रत तथा भगवती पूजा के संपन्न होने के बाद अष्टमी से निरंतर घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। बहरहाल बात चाहे जो भी हो, परंतु पच्छाद में उपचुनाव का बोलबाला पूरे चरम पर है तथा इस त्रिकोणीय मुकाबले में जीत किसकी होगी देखना दिलचस्प होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App