पच्छाद उपचुनाव… छह प्रत्याशियों ने भरा परचा

By: Oct 1st, 2019 12:32 am

भाजपा से रुष्ठ दयाल प्यारी और आशीष सिक्टा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ठोंकी ताल, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने भरा नामांकन

राजगढ़ –नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन पच्छाद उपचुनाव के लिए कुल छह प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र भरे गए। भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने सोमवार को भारी लाव-लश्कर के साथ एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरा गया, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद सुरेश कश्यप, कृषि विपणन समिति के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर मौजूद रहे। भारी वर्षा के बावजूद पच्छाद के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस में भाग लिया, जिसमें मंत्रिमंडल के अनेक मंत्री और भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया। भारतीय नेशनल कांग्रेस से गंगूराम मुसाफिर ने पच्छाद उपचुनाव के लिए दसवीं बार अपना नामाकंन पत्र भरा गया, जिसमें दिनेश आर्य द्वारा मुसाफिर के पक्ष में बतौर कवरिंग उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया गया। गंगूराम मुसाफिर के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पच्छाद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रणजीत हाब्बी सहित अन्य समर्थक इस मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस द्वारा बारिश के बावजूद अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया। नामांकन पत्र भरने वाले में  भाजपा से रूष्ट जिला परिषद की सदस्य ह्यह्यदयाल प्यारी और एबीवीपी नेता आशीष सिक्टा ने भी अपने समर्थकों के साथ पच्छाद उपचुनाव के लिए बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसके अतिरिक्त सराहां के जयहर निवासी पवन कुमार और सुरेंद्र पाल द्वारा भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरे गए। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन छह प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र भरे गए जिनसे कुल 13 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहली अक्तूबर को नामांकन पत्रों की सुक्ष्मता से जांच की जाएगी तथा तीन अक्तूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के मतदान होगा जिसके लिए कुल 113 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App