पच्छाद उपचुनाव…प्रशासन तैयार

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

 पच्छाद में उपचुनाव के लिए तीसरा व आखिरी पूर्वाभ्यास संपन्न

राजगढ़ –सिरमौर जिला के 55-पच्छाद (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र में 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी 560 अधिकारियों व कर्मचारियों जिसमें दो महिला कर्मियों द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन में नियुक्त 16 महिला अधिकारियों, 136 पीठासीन अधिकारियों, 136 सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा 272 मतदान अधिकारियों ने तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास में भाग लिया। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी पच्छाद नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद उपचुनाव मंे 23 मतदान केंद्रों में लाइव वेब कास्टिंग द्वारा चुनाव मंे पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। इन वेब कैमरा के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली, निर्वाचन कार्यालय शिमला, जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन व निर्वाचन अधिकारी कार्यालय राजगढ़ के कार्यालय में निगरानी की जाएगी। उन्हांेने पूर्वाभ्यास के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए निर्देशानुसार मतदान आरंभ होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पॉल करवाने के निर्देश दिए तथा उन्हांेने बताया कि सभी मतदान केंद्रों मंे चुनाव संबंधी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं व मतदान प्रातः आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। इस पूर्वाभ्यास में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर विजय कुशवाह ने एम-3 ईवीएम मशीन के बारे में सभी अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी, तहसीलदार पच्छाद हीरा लाल हिमराल, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App