पच्छाद पहुंची पानी की पाइपों पर पंगा

By: Oct 13th, 2019 12:01 am

शिमला – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने राजगढ़ में चुनाव आचार संहिता के चलते यहां पानी के पाइपों के कई ट्रक भेजे जाने पर चुनाव आयोग से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस क्षेत्र में यह भाजपा का लोगों को प्रलोभन देने मात्र का एक प्रयास है। यह पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। राठौर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि यह लोगों के साथ छलावा है, जबकि इससे पूर्व न तो सरकार ने इस क्षेत्र की कोई सुध ली, न महेंद्र सिंह ठाकुर ने। पेयजल की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों की सुध उन्होंने पहले नहीं ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरटीआई के तहत सरकार से पूरी सूचना मांगेगी कि इस क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर पाइपों की आपूर्ति किस योजना के तहत की गई है। राठौर ने क्षेत्रवासियों का भी आह्वान किया है कि वह चुनावों के बाद यहां से ये पाइपें किसी भी सूरत न उठने दे।  उन्हें अंदेशा है कि चुनाव के बाद ये पाइप यहां से उठा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App