पच्छाद भाजपा में विद्रोह

By: Oct 1st, 2019 12:08 am

पार्टी कैंडीडेट रीना कश्यप के खिलाफ दयाल प्यारी-आशीष सिक्टा ने भी भरा नामांकन

नाहन : भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज पार्टी कार्यकर्ता आशीष सिक्टा ने पच्छाद से आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान रैली निकालते सिक्टा के समर्थक
धर्मशाला : सोमवार को नामांकन के दौरान शहर में रैली निकालते भाजपा के बागी राकेश चौधरी

नाहन – पच्छाद उपचुनाव में भाजपा में विद्रोह का बिगुल बज गया है। अपेक्षाओं के अनुसार भाजपा में जबरदस्त गतिरोध सामने आया है। पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी रीना कश्यप के अलावा भाजपा से टिकट की अहम दावेदार जिला परिषद सदस्या दयाल प्यारी व छात्र नेता रहे आशीष सिक्टा ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हालांकि दयाल प्यारी व आशीष सिक्टा के बगावती सुर रविवार से ही सामने आ रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री व आशीष सिक्टा के बीच बातचीत हुई है। लिहाजा इस बात की संभावना भी जताई जा रही है कि आशीष सिक्टा अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पिछले दो विधानसभा चुनाव से पच्छाद की सत्ता भाजपा के हाथ में है, लेकिन यह पहला ही मौका है, जब भाजपा में इस तरीके से गुटबाजी सामने आई है। बहरहाल सोमवार को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उनके कवरिंग कैंडीडेट के तौर पर राजगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्या का नामांकन पत्र दाखिल हुआ। कांग्रेस के बाद भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रीना कश्यप का नामांकन दाखिल हुआ। दोपहर एक बजे के बाद भाजपा से बगावत करने वाली दयाल प्यारी सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंची। उनके अलावा आशीष सिक्टा ने भी आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। अंतिम जानकारी के मुताबिक जयहर के रहने वाले पवन कुमार व सुरेंद्र पाल छिंदा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नजरें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि क्या भाजपा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि से पहले दयाल प्यारी को मना पाएगी या नहीं। अहम बात यह है कि भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रीना कश्यप व बगावती सुर अपना चुकी दयाल प्यारी का ताल्लुक कोली बिरादरी से है। उधर, राजगढ़ में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची दयाल प्यारी मीडिया कर्मियों के सामने ही फूट-फूट कर रो पड़ीं। सीधे-सीधे अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार प्रताडि़त किया गया। उन्हें भगवान व मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। अहम बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल करवाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह के अलावा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी पहुंचे थे। नामांकन प्रक्रिया से पूर्व आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे आशीष सिक्टा के सैकड़ों समर्थकों ने राजगढ़ बाजार में जबरदस्त नारेबाजी की तथा भाजपा से टिकट बदलने की मांग की। इसके अलावा आशीष सिक्टा के समर्थकों ने उन्हें आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का पूरी तरह से समर्थन किया। भारी बारिश के बावजूद राजगढ़ बाजार दिन भर चुनावी शक्ति प्रदर्शन से सराबोर रहा। अलग-अलग स्थानों पर भाजपा व कांग्रेस की रैलियों के अलावा आजाद उम्मीदवारों के समर्थक भी नामांकन दाखिल करने के लिए राजगढ़ कस्बे में पहुंचे हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App