पहली बार पहुंचे नड्डा…सीधे मां के दर

By: Oct 8th, 2019 12:30 am

भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद घर आते वक्त नवाया शीश, पूजा भी की

नयनादेवी –शारदीय नवरात्र के चलते सोमवार को विश्व विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी के दरबार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा तथा अपने सुपुत्र  सहित दर्शन किए। जगत प्रकाश नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपनी कुलदेवी माता श्री नयनादेवी जी के दर्शनों के लिए पहुंचे थे।  इस दौरान  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ श्री नयनादेवी जी मंदिर पहुंचे। जेपी नड्डा तथा जयराम ठाकुर ने माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया और मंदिर के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। मंदिर न्यास की तरफ से जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने माता की चुनरी और फोटो भेंट करके मंदिर न्यास की तरफ से उनका स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने नयना देवी के समीपवर्ती पंजाब के आनंदपुर साहिब के गुरुद्वारा केशगढ़ साहिब में माता टेका। श्री नड्डा ठीक 11.30 दोपहर आनन्द पुर साहिब पहुंचे। इस दौरान आनंदपुर  साहिब में श्री नड्डा जी का शानदार स्वागत हुआ। उसके बाद  श्री नड्डा का नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के गांव कोल्लांवाला टोबा में नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान टोबा में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हार पहनाकर नड्डा जी का स्वागत किया तथा भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। लोगों ने  टोबा में बैंड बाजा तथा पटाखों के साथ श्री नड्डा जी का अभिनंदन किया। उसके बाद जहां गांव घ्वांडल में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नड्डा का अभिवादन किया वहीं पर नयना देवी गुफा के पास नयना देवी के पुजारीवर्ग  ने नड्डा को पलकों पर बिठाया।श्री नड्डा ने अपनी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा के साथ माता के दर्शन किए तथा हवन कुंड में आहुति डाली। नवरात्र के चलते  श्री नड्डा  ने कन्या  पूजन भी  किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। पत्रकारों के साथ एक वार्ता में श्री नड्डा ने कहा नवरात्रों में यह स्पष्ट संदेश  है कि धर्म की जीत हो तथा बुराई का तथा झूठ  का  नाश हो उन्होंने माता श्री नयना देवी जी से तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी लोगों को परमात्मा सत्तबुद्धि प्रदान करे ताकि हम सब अपना जीवन समाज जीवन, राष्ट्रीय जीवन तथा व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन एक सचाई के रास्ते चल कर व्यतीत करे और समाज तथा  देश मंगल रहे एवम सभी सुखी रहें । उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास यही हमारा ध्येय है। उन्होंने सभी देशवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रंधीर शर्मा , प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य आशुतोष शर्मा तथा न्यासी राजेश चौधरी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व नयना देवी के मुख्य पुजारी राजेश कुमार तथा नीलम शर्मा ने श्री नड्डा तथा  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App